बलिया महाविद्यालय बाॅसडीह क्षात्र पंकज कमार उपाध्याय ने एम ए सोशियल जी में जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी 6वां रैंक प्राप्त कर देश का नाम किया रौशन | ( यूपी हेड संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

  

बलिया आज दिना’क 13/2/2021 को महाविद्यालय बाॅसडीह के सूत्रों के अनुसार ज्ञात हुआ है कि महाविद्यालय बासडीह के क्षात्र पंकज कमार उपाध्याय ने एम ए सोशियल जी में जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी 6वां रैंक प्राप्त किया एवं बाॅसडीह महाविद्यालय में प्रथम अंक प्राप्त किया पंकज कुमार उपाध्याय के पिता श्री अनिल कुमार उपाध्याय जिला सत्र न्यायालय बलिया में फौजदारी के सफल एडवोकेट हैं पंकज कुमार उपाध्याय के परिवार में शुरू से शिक्षा का महत्व रहा है इनके प्राथमिक शिक्षा लखनऊ अवध कॉलेज से हुई इनके बड़े भाई पवन कुमार उपाध्याय जोधपुर एयरफोर्स में कार्यरत हैं उनके छोटे भाई प्रवीण कुमार उपाध्याय नेवी में देल्ही में कार्यरत है पंकज कुमार उपाध्याय अभूतपूर्व सफलता पर उनके परिवार रिश्तेदार और मित्र मंडली ने इनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया पंकज कुमार उपाध्याय के सफलता के लिए उनके पिता श्री अनिल कुमार उपाध्याय एवं उनके महाविद्यालय की शिक्षिका बंदना ओझा जी का अभूतपूर्व सहयोग रहा |

 

( यूपी हेड संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

admin1

Back to top button
error: Content is protected !!