उत्तर प्रदेश कानपुर समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के तत्वाधान में कोका कोला चौराहे पर महंगाई व बेरोजगारी का पुतला फूंका गया | ( संवाददाता प्रेम कुमार की रिपोर्ट )

उत्तर प्रदेश कानपुर आज दिनांक 14 फरवरी को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के तत्वाधान में कोका कोला चौराहे पर महंगाई व बेरोजगारी का पुतला फूंका गया पुतला फूंकने के दौरान महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण जीडीपी व बैंक मुसीबत में है महंगाई व बेरोजगारी इतनी ज्यादा कभी नहीं थी आम जनमानस का मनोबल टूट रहा है सामाजिक न्याय प्रतिदिन कुचला जा रहा है और सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली सरकार ने अपनी जन विरोधी नीतियों के कारण सबका विनाश कर दिया है जहां एक तरफ करो ना वायरस की चपेट में आने से पहले ही देश के कई सेक्टर आर्थिक दबाव में थे वही दूसरी तरफ लगातार गैस पेट्रोल डीजल के दामों की बढ़ोतरी से आम जनमानस का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह फेल साबित हुई | पुतला फूंकने के दौरान महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे का हाथ भी झुलस गया |पुतला फूंकने वालों में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के साथ हेमलता शुक्ला, हरि कुशवाह, ज्ञानेंद्र यादव, सुनील बाजपेयी ,हाजी अयूब आलम, प्रभात गहरवार, पंकज बाथम , ऋषभ वाजपेई , अहमद रफी, पंचानन यादव, सरवन गौतम ,अजय शर्मा ,राम खिलावन चौरसिया, किसलय दीक्षित ,अभिषेक यादव, आयुष दीक्षित हिमांशु त्रिवेदी सचिन जयसवाल, सोहनलाल, कुसुम मिश्रा, धीरज पंडित ,उमेश दीक्षित, नितिन पांडे, वरुण गुप्ता, उद्देश बाजपेयी, राजेंद्र खरे ,राजू खन्ना, राकेश यादव, सरवन शुक्ला, राघव चंदेल ,शैलेंद्र मिश्रा ,संदीप कनौजिया, मोहित विद्यार्थी, हाजी अलाउद्दीन वारसी ,सुरेंद्र महतो ,दीपू पांडे, ऋषि दुबे ,राकेश रावत, रिंकू बाल्मिक, सरदार गुरुचरण सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे |

( संवाददाता प्रेम कुमार की रिपोर्ट )
