उत्तर प्रदेश आगरा थाना अछनेरा क्षेत्र क्वारी गांव में एकलौता पुत्र 16 वर्षीय किशोर बालक की संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकता मिला शव छाया मां बाप का रो रो कर हुआ बुरा हाल मौक़े पर पहुंची पुलिस खुदकुशी की आशंका से जांच में जुटी पुलिस। ( योगेश कुमार की खास रिपोर्ट )

( महेश कुमार सीओ अछनेरा )
उत्तर प्रदेश आगरा के थाना अछनेरा के कठवारी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में करीब 16 वर्षीय किशोर का पेड़ पर शव लटका मिला ।
पेड़ पर लटक कर किशोर के आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है।ग्रामीणों ने युवक को पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका देख तुरंत पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलते ही थाना अछनेरा पुलिस मौके पर पहुंच गई । मोंत की खबर सुनते घर में मातम छा गया।मां-बाप का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। युवक चार बहनों के बीच में एकलौता पुत्र था । पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर कब्जे ले लिया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ।पुलिस युवक की मोंत का हर पहलू से जांच कर रही है । जांच के लिए मौके पर डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम पहुंच गई। क्षेत्रधिकारी अछनेरा महेश कुमार ने बताया कि युवक कल घर मे कुछ कहाँ सुनी हो गई थी जिसको लेकर वो घर से चला गया था । और वो कल से घर वापिस भी नही आया था । आज युवक पेड़ से लटका हुआ मिला है । शव को पोस्ट मोर्टेम के लिए भेजा है जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
( योगेश पाठक आगरा की खास रिपोर्ट )