उत्तर प्रदेश आगरा थाना कोतवाली कुंचा साधुराम एक परिवार के मां सहित तीन बच्चों की संदिग्ध अवस्था में खून से लथपथ मिले शव से मचा हड़कंप। तलाक़ शुदा पति व दो दोस्तों को पुलिस ने लिया हिरासत में । ( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट। )

( आगरा थाना कोतवाली कुंचा साधुराम एक परिवार के मां सहित तीन बच्चों की संदिग्ध अवस्था में खून से लथपथ मिले शव से मचा हड़कंप। तलाक़ शुदा पति व दो दोस्तों को पुलिस ने लिया हिरासत में )
उत्तर प्रदेश आगरा थाना कोतवाली कुंचा साधुराम एक ही परिवार के चार लोगों की संदिग्ध मौत से आसपास के लोगों में दहशत मां समेत 3 बच्चों की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत से इलाके में हड़कंप । चारों के शव घर की दूसरी मंजिल पर खून से लतपथ पड़े मिले घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी एडीजी राजीव कृष्ण व एसपी सिटी फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे । बताया जा रहा है तलाक शुदा थी मृतिका दो साल पहले हो चुका था तलाक । अपने तीनों बच्चों को लेकर पति सुशील से अलग रह रही थी टुक टुक बेटा, (12) पारस, (10) माही, (8) मृतिका रेखा राठौर निर्मम हत्या की आशंका सक के आधार पर तलाक शुदा पति सुशील व दो दोश्तों को पुलिस ने लिया हिरासत मेंं । डॉग स्क्वायड और फॉरेन्सिक टीम को मौके पर बुलाया गया । चारों की हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना के कारणों की जांच में जुटी पुलिस । एक ही परिवार के चार लोगों की संदिग्ध मौत से आसपास के लोगों में दहशत ।
( योगेश पाठक आगरा की खास रिपोर्ट )