अयोध्या कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने राम नगरी में पुलिस बल के साथ निरीक्षण कर क्षेत्रीय जनता को किसी भी अनहोनी होने से बचने के लिए किया जागरूक की अपील किया सराहनीय कार्य। ( ब्यूरो धर्मेंद्र पांडे की खास रिपोर्ट )

 

( अयोध्या कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने राम नगरी में पुलिस बल के साथ निरीक्षण कर क्षेत्रीय जनता को किसी भी अनहोनी होने से बचने के लिए किया जागरूक की अपील )

अयोध्या कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह अयोध्या की राम नगरी के आम जनमानस से विनम्र अनुरोध है कि किसी भी व्यक्ति को कभी भी कहीं भी कोई भी संदिग्ध व्यक्ति जिसके विषय में कुछ अलग ही तरह की गतिविधियां देखने को मिल रही हो व किसी भी प्रकार से अलग व संदिग्ध लग रही हो कही भी कुछ भी कोई भी संदिग्ध लावारिस वस्तु जैसे बैग अटैची व अन्य कोई लावारिस सामान कोई भी संदिग्ध लावारिस गाडियां दिखाई देती है तो उसे स्वयं ही छूने व हटाने की कोशिश न करें तत्काल पुलिस को सूचित करें व जब-तक पुलिस विभाग के लोग उस स्थान पर नहीं पहुंच जांए तब तक प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी व कर्तव्य बनता है कि सतर्कता के साथ संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियो पर निगरानी बनाएं रखें व संदिग्ध लावारिस वस्तु गाड़ियों को भी किसी को भी छूने नहीं देवें संदिग्ध वस्तु में कुछ भी हो लेकिन सिर्फ पुलिस के आने का इंतजार करें उससे उचित दूरी बना कर ही रहें व अफवाह बिल्कुल नहीं फैलाएं इसका विशेष ध्यान रखना होगा आपकी सतर्कता व जागरूकता से समाज के लोगों को सकुशल व सुरक्षित रखना में अहम भूमिका होती है जिससे मानवता की रक्षा होती है |

 

( ब्यूरो धर्मेंद्र पांडे की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!