छत्तीसगढ़ बार्डर के बसंतपुर थाना क्षेत्र बीती रात तेज गति से आ रहे दो ट्रकों की आमने सामने जबरदस्त टक्कर से ट्रक चालक की हुई मौत अम्बिका पुर रेनूकूट रोड पर घंटों लगा जाम मौके पर पहुंची पुलिस शव को भेजा गया पी यम हाउस । ( यूपी हेड संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

 

 ( छत्तीसगढ़ बार्डर के बसंतपुर थाना क्षेत्र बीती रात तेज गति से आ रहे दो ट्रकों की आमने सामने जबरदस्त टक्कर से ट्रक चालक की हुई मौत अम्बिका पुर रेनूकूट रोड पर घंटों लगा जाम )

छत्तीसगढ़ बार्डर के बसंतपुर थाना क्षेत्र छत्तीसगढ़ बार्डर से सटे बधनवार बैरियर के समीप बीती रात मे दो ट्रकों में आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतना तेज था कि ट्रक के एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रकों के टकराने से अम्बिकापुर रेंनूकूट मुख्य मार्ग पर जाम लग गया है।जाम लगने के कारण आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है वहीं यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। सूचना पर पहुंची बसंतपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल वाड्रफनगर भेंज दिया है। सड़क पर लगे जाम को हटवाने में पुलिस लगी है। जानकारी के अनुसार रामलखन गोड 25 निवासी ग्राम सुपाचुवा थाना म्योरपुर जिला सोनभद्र रायगढ छत्तीसगढ़ से इंगल लोड कर कानपुर जा रहा था।रेनुकूट की तरफ से जा रही ट्रक से धनवार बैरियर के समीप आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिससे चालक रामलखन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं खलासी जवाहीर लाल उम्र करीब 22वर्ष निवासी ग्राम रगईपुर,वाड्रफनगर छत्तीसगढ़ को गलेणडर मशीन से काटकर बाहर सुरक्षित निकाल कर हास्पिटल भेजा गया। ट्रकों के भिंड जाने से दोनों तरफ गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई और भीषण जाम लग गया।जाम में फंसे यात्रियों ने बताया कि रात से ही हम लोग जाम में फंसे हैं।आठ घंटे के बाद भी जाम नहीं खुल सका है। थाना प्रभारी बसंतपुर अपने दलबल के साथ जाम हटवाने में लगे रहे।बडी मशक्कत के बाद हाइड्रा से ट्रकों को सड़क के किनारे कराकर जाम हटवाने में सफल हो सके। बसंतपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वाड्रफनगर छत्तीसगढ़ भेंज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

( यूपी हेड संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!