सहारनपुर थाना सरसावा क्षेत्र पीजीआई पिलखनी मेडिकल कॉलेज में विगत दिनों कैंटीन में पढ़ाई कर रही छात्राओं से अज्ञात लोगों ने की थी छेड़खानी पुलिस ने लिया संज्ञान में दो अभियुक्तों को किया गिरफतार फरार चल रहे अभियुक्तों की तलाश जारी । ( कमल कश्यप की खास रिपोर्ट )

( थाना सरसावा क्षेत्र पीजीआई पिलखनी मेडिकल कॉलेज में विगत दिनों कैंटीन में पढ़ाई कर रही छात्राओं से अज्ञात लोगों ने की थी छेड़खानी पुलिस ने लिया संज्ञान में दो अभियुक्तों को किया गिरफतार फरार चल रहे अभियुक्तों की तलाश जारी  )

सहारनपुर थाना सरसावा क्षेत्र हाल ही में पीजीआई पिलखनी मेडिकल कॉलेज की केंटीन में घुसकर कुछ अज्ञात युवकों द्वारा की गयी छात्राओं से छेड़खानी के मामले में थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने हरकत में आते ही दो लोगों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेज दिया गया है,जबकि पुलिस द्वारा इनके फरार साथियों की तलाश में लगातार दबिशे जारी है। आपको बता दें,कि हाल ही में कुछ गुंडा तत्वों ने पीजीआई पिलखनी मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में घुसकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही कुछ छात्राओं से छेड़खानी की थी, जिसके विरोध में कालेज के छात्र छात्राओं ने रात्रि में ही विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्य मार्ग पर जाम भी लगाया था,इसी मामले को लेकर थाना सरसावा प्रभारी ने आव देखा ना ताव,छेड़खानी करने वाले गुंडो की तलाश में छापामारी शुरू कर दी। आखिरकार थाना सरसावा प्रभारी इस रात दिन की छापामारी में कामयाब हासिल हुए ओर दो बदमाशों शाकिब पुत्र आकिल निवासी ग्राम अलीपुरा तथा कासिब पुत्र मुज्जमिल निवासी ग्राम अलीपुरा को गिरफ्तार कर लिया,जबकि इसके अन्य फरार साथियों की तलाश में पुलिस की दबिशे लगातार जारी है।दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हम आपको बता दें,कि इस प्रकरण को लेकर थानाध्यक्ष सरसावा धर्मेंद्र सिंह की दबिशे लगातार जारी थी,और उन्होने इस मामले में दो बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की तथा उन्हें जेल भेजा जबकि अन्य की तलाश में सरसावा पुलिस की अभी भी लगातार दबिशें जारी है।

 

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!