उत्तर प्रदेश आगरा थाना कमला नगर क्षेत्र चेकिंग के दौरान रोकने पर भाग रहे बदमाशों से पुलिस में हुई मुठभेड़ निकला गोल्ड लुटेरा हुआ घायल मणप्पुरम गोल्ड डकैती के 1किलो सोना और 63 हजार बरामद कर अभियुक्त को किया गिरफतार। ( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )

उत्तर प्रदेश आगरा थाना कमला नगर क्षेत्र मनोहरपुर इलाके में हुई मुठभेड़ चेकिंग के दौरान रोकने पर भाग रहे बदमाशों से पुलिस में हुई मुठभेड़ निकला गोल्ड लुटेरा हुआ घायल आगरा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, बैंक डकैती मामले में हुई बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ । मणप्पुरम गोल्ड डकैती कांड में वांछित संतोष जाटव पुलिस मुठभेड़ में हुआ गंभीर रूप से घायल । चेकिंग के दौरान रोकने पर पुलिस पर की थी फायरिंग । एएसपी लखन यादव के नेतृत्व में हुई मुठभेड़ । मुठभेड़ में आरोपी के पास से एक किलो सोना और 63 हजार रुपये नगद बरामद कर अभियुक्त को किया गिरफतार।
( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )