उत्तर प्रदेश औरैया थाना बिधूना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक सांतिर चोर को दो बकरा दो बकरी चार बैटरी व कार बरामद कर एक अभियुक्तत को किया गिरफतार। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

 ( औरैया थाना बिधूना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक सांतिर चोर को दो बकरा दो बकरी चार बैटरी व कार बरामद कर एक अभियुक्तत को किया गिरफतार )

उत्तर प्रदेश औरैया  पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती अपर्णा गौतम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बिधूना शशांक राजपूत के नेतृत्व में उ0नि0 मनीष कुमार सिंह मय हमराह का0 1032 आलोक कुमार व का0 1301 अनिवेश शर्मा व का0 1264 अनुज कुमार व का0 979 आकाश सिंह के देखरेख शान्ति व्यवस्था व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन में थाना क्षेत्र में मुखविर की सूचना पर अभियुक्त 1. रमाकान्त पुत्र नीलेश कुमार नि0 गुड्डू फ्वालर डेकोरेशन के सामने नरायनपुर थाना कोतवाली औरैया जिला औरैया को गिरफ्तार किया गया व मौके के अभि0गण 1. मोनू पुत्र श्यामसुन्दर नि0 कखाउतू कालोनी ब्लाक नं0 17 थाना कोतवाली औरैया जिला औरैया 2. मोनू उर्फ ताकू पुत्र फिरोज मन्सूरी नि0 ब्लाक 21/321 कखाउतू कालोनी थाना कोतवाली औरैया जिला औरैया 3. संजू पुत्र प्रशान्त नि0 व्लाक नं0 27/319 कखाउतू कालोनी थाना कोतवाली बिधूना जिला औरैया मौके से भागने में सफल रहे। अभियुक्त गण उपरोक्त के कव्जे से दो अदद बकरा व 02 अदद बकरी व 04 अदद वेट्री (डेक्सटाँन कम्पनी ) व एक अदद सेन्ट्रो कार न0 यू0पी0 79 एफ0 0681 बरामद हुयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त विवरण-
रमाकान्त पुत्र नीलेश कुमार निवासी गुड्डू फ्वालर डेकोरेशन के सामने नरायनपुर थाना कोतवाली औरैया जिला औरैया ।
बरामदगी–
अभियुक्त के कब्जे से दो अदद बकरा व 02 अदद बकरी व 04 अदद वेट्री (डेक्सटाँन कम्पनी ) व एक अदद सेन्ट्रो कार न0 यूपी 79 एफ 0681 बरामद हुयी ।
अभियोग- मु0अ0सं0 373/2021 धारा 41 CRPC व 411/413/414 आईपीसी
गिरफ्तारी करने वाली टीम-थाना बिधूना-
01-उ0नि0 मनीष कुमार सिंह
02- का0 1032 आलोक कुमार
03- का0 1301 अनिवेश शर्मा
04- का0 1264 अनुज कुमार
05- का0 979 आकाश सिंह

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!