उत्तर प्रदेश वाराणसी नए कमांडेड मनोज कुमार शर्मा ने संभाला एनडीआरएफ का कमांड NDRF के कार्यप्रणाली डाला प्रकाश। ( पंकज झा की खास रिपोर्ट वाराणसी )

उत्तर प्रदेश वाराणसी नए कमांडेड मनोज कुमार शर्मा ने संभाला एनडीआरएफ का कमांड। प्रेस वार्ता के दौरान कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा ने NDRF के कार्यप्रणाली डाला प्रकाश।  कमांडेड मनोज कुमार शर्मा इससे पहले एसपीजी के प्रमुख भी रह चुके हैं साथ ही1999 में सिमा सुरक्षा बल में तैनात रहे।2021 में ndrf कमांडेड बनाये गए। 11 एनडीआरएफ वाराणसी के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा का कहना था कि आने वाला समय बाढ़ का है यदि बाढ़ आती है तो हमारी 18 टीमें बाढ़ से निपटने के लिए तैयार है। जो बार पर नियंत्रण करने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं |

( पंकज झा की खास रिपोर्ट वाराणसी )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!