उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद वार्ड 60 से लेकर वार्ड 63 में नगर निगम घोर लापरवाही सामने आई जलभराव से हजारों जनता परेशान पीस कमेटी जिला अध्यक्ष इमरान मंसूरी ने लिया जायजा समस्याओं से निजात दिलाने का दिया आश्वासन। ( ब्यूरो चीफ वसीम उसमानी की खास रिपोर्ट )

 

 (  फिरोजाबाद वार्ड 60 से लेकर वार्ड 63 में नगर निगम घोर लापरवाही सामने आई )

उत्तर प्रदेश द फिरोजाबाद वार्ड 60 से लेकर वार्ड 63 में नगर निगम घोर लापरवाही सामने आई जलभराव से हजारों जनता परेशान नई आबादी मे नहीं हो रहा विकास कार्य हर तरफ है जलभराव की समस्या पीस पार्टी जिलाध्यक्ष इमरान मंसूरी ने मौके पर पहुंचकर लोगों का हालचाल जाना 60 फुटा रोड कश्मीरी गेट रोड कोहिनूर रोड रामगढ़ रोड आकाशवाणी रोड के वार्ड नंबर 54 वार्ड नंबर 55 वार्ड नंबर 56 वार्ड नंबर 57 वार्ड नंबर 58 वार्ड नंबर 59 वार्ड नंबर 60 वार्ड नंबर 61 वार्ड नंबर 62 वार्ड नंबर 63 हैइमरान मंसूरी ने बताया इन सभी वार्डो में सपा भाजपा सरकार मे भी नहीं हो सकी जलभराव की समस्या दूर कोहिनूर रोड के मोहल्ला मदीना कॉलोनी व नूर नगर के बद से बदतर हालात सबका साथ सबका विकास कहने वाली सरकार का नारा हुआ खोकला  जो सीवर लाइन केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा डाली गई हैं सभी सीवर चौक पड़ी हैं लेकिन आज तक कोई भी सफाई कार्य करने नहीं आता | महापौर और स्थानीय पार्षदों ने चुनाव जीतने के बाद आज तक जनता के बीच आकर नहीं देखा इस मौके पर समस्त नगरवासी उपस्थित रहे |

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!