उत्तर प्रदेशजिला फिरोजाबाद गुरूपुर्णिमा पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अ0धीक्षक द्वारा संदलपुर गौशाला का किया निरीक्षण किया गया किया पूजन दिया गाय की महत्व का संदेश। ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

(  फिरोजाबाद गुरूपुर्णिमा पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अ0धीक्षक द्वारा संदलपुर गौशाला का किया निरीक्षण किया गया किया पूजन दिया गाय की महत्व का संदेश )

उत्तर प्रदेशजिला फिरोजाबाद गुरूपुर्णिमा पर्व के अवसर पर शनिवार को जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार शुक्ल तथा मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने संदलपुर गौ संरक्षण केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में प्रांती गौ सेवा प्रमख रमाकांत उपाध्याय कार्यक्र्रम के संयोजक गणेश चंद्र शर्मा, मनोज गर्ग व गौ संवर्धन समिति के सदस्यों के साथ गौ संरक्षण केंद्र का पूजन किया। उन्होने गौ पूजन कर समाज में गौ सेवा एवं गाय की महत्ता का संदंेश दिया। उन्होने इस अवसर पर गाय की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गाय हमारी माता है, जिसका दूध पीकर हम बडे होते है और माता हमारी प्रथम गुरू होती है। इस अवसर पर उन्होने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वह इधर-उधर घूमते गौवंश को नजदीकी गौ संरक्षण केंद्रों में पहुचाने में सहयोग करें। गौ संवर्धन समिति के लोगों ने गाय के गोबर से निर्मित रेण्डिएशन रोकने वाली मोबाइल चिप, नकारात्मक ऊर्जा को शु़द्ध करने के लिए दरवाजे पर लगने वाला बंधन वार, पंचगव्य से निर्मित भगवान गणेश, मां लक्ष्मी आदि देवों की मूर्ति भेंट स्वरूप प्रदान की गयी। कार्यक्रम के दौरान उन्होने गौशाला का निरीक्षण किया जहां 75-80 गाय की उपलब्धता को देखते हुए पशु चिकित्सा विभाग, ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया कि वह गायों की देखभाल के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराऐं। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पति इं0 सुमित प्रताप सिंह ने कहा कि गौ माता के आर्शिवाद से वह जनपद के गौ संरक्षण कंेंद्रों को अपना पूरा सहयोग करेंगंऔर जिला पंचायत की भूमि पर चारागाहों को भी विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा खीर-पुआ का प्रसाद वितरण कराया गया।

( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!