उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद थाना टूंडला क्षेत्र हज़रत पुर सवारी से भरा टैम्पो का पहिया निकलने से पलटा टैम्पो दर्जनों हुए घायल । ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता के साथ राजेश शर्मा की खास रिपोर्ट )

( घायलों का परिजन )
( फिरोजाबाद थाना टूंडला क्षेत्र हज़रत पुर सवारी से भरा टैम्पो का पहिया निकलने से पलटा टैम्पो दर्जनों हुए घायल )
उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद थाना टूंडला क्षेत्र nh2 हाईवे हजरत पुर हजरत पुर से एक लोडिंग टेंपो सिरसागंज की तरफ रिश्तेदारी में आ रहा था उसी दौरान अनियंत्रित होकर पलटा जिसमें 15 लोग हो गए घायल घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सरकारी ड्रामा सेंटर मैं भर्ती कराया गया जहां इनका प्रथम उपचार किया जा रहा है चिकित्सकों के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया तीन से चार लोक भर्ती के लिए हैं बाकी के लोगों को उपचार देने के बाद ठीक हैं सभी घायल थाना एत्माद्दौला सोधरा के रहने वाले हैं यह लोग अपनी रिश्तेदारी सिरसागंज के समीप नगला अखेराज जा रहे थे उसी दरमियान हुई घटना |
( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )