उत्तर प्रदेश आगरा थाना पिनाहट क्षेत्र नदी के पास जंगल में अज्ञात लोगों ने की 3 वर्षीय अबोध बालक की बली देकर की हत्या गढ्ढे के पास तंत्र मंत्र की सामग्री चाकू फावड़ा देख मचा हड़कंप । ( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )

( आगरा थाना पिनाहट क्षेत्र दिल दहलाने वाली घटना चंम्बल नदी के पास जंगल में अज्ञात लोगों ने की 3 वर्षीय अबोध बालक की बली देकर की हत्या )
उत्तर प्रदेश आगरा थाना पिनाहट क्षेत्र दिल दहलाने वाली घटना चंम्बल नदी के पास जंगल में अज्ञात लोगों ने की 3 वर्षीय अबोध बालक की बली देकर की हत्या । ऑटो में सवार होकर एक महिला सहित आए थे चार अज्ञात व्यक्ति मासूम बच्चे को लेकर सभी ने जंगल में पहुंचकर किया बच्चे के साथ तंत्र मंत्र जंगल किनारे गढ्ढे के पास तंत्र मंत्र की सामग्री चाकू फावड़ा देख मचा हड़कंप । ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गहरे गड्ढे से निकाला गया बच्चे का मृत अवस्था में बाहर मामले की छानबीन में जुटी पुलिस।
( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )