उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद थाना दक्षिण क्षेत्र में अब घरों को छोड़ चोरों ने मंदिरों को बनाया अपना शिकार मंदिर का ताला तोड कर देवियों की मुर्ती से सोने के आभूषण व दानपात्र से हजारो रुपये साफ कर हुए फरार सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद छानबीन में जुटी पुलिस। ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता के साथ राजेश शर्मा की खास रिपोर्ट )

(फिरोजाबाद थाना दक्षिण क्षेत्र चोरों ने मंदिरों को बनाया अपना शिकार मंदिर का ताला तोड कर देवियों की मुर्ती से सोने के आभूषण व दानपात्र से हजारो रुपये साफ कर हुए फरार )
उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद थाना दक्षिण क्षेत्र के अट्टावाला मोहल्ला में करीब ढाई सौ साल पुराने मंदिर के ताले चटका कर अज्ञात चोर ने उड़ाई मंदिर में लगी कई देवियों की सोने की नाक की नथ और अन्य गहने व दानपात्र पर भी किया हाथ साफ चोर द्वारा मंदिर के ताले चटकाने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद मंदिर के प्रबंधक ने पुलिस को दी सूचना छानबीन में जुटी पुलिस।
( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )