उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद थाना मक्खनपुर पुलिस टीम की बड़ी सफलता थाना मक्खनपुर क्षेत्र आटो चालक ने नशीला पदार्थ पिलाकर खिलाकर दरोगा से 1,18000 रुपए लूट कर हो रहे फरार को पुलिस ने लिया संज्ञान में लूटेरे गैग को रुपये वह काफी मात्रा में मोबाइल , मोटरसाइकिल बरामद कर किया गिरफतार। ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता के साथ राजेश शर्मा की खास रिपोर्ट )

( एसएसपी अशोक कुमार शुक्ल)
( थाना मक्खनपुर पुलिस टीम की बड़ी सफलता थाना मक्खनपुर क्षेत्र आटो चालक ने नशीला पदार्थ पिलाकर खिलाकर दरोगा से 1,18000 रुपए लूट पुलिस ने किया गिरफतार )
उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पांच नफर बाईपास बिल्टीगढ अंडरपास थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद से दो अदद चोरी के ऑटो, एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल व पांच अदद तमंचा देशी 315 बोर मय 9 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा थाना के हाइवे पर आटो में बैठाकर एक व्यक्ति के साथ नशीला पदार्थ सुंघाकर की गयी चोरी के एक लाख 18 हजार रूपयों व आधार कार्ड आदि में से 78 हजार रूपये मय आधार कार्ड तथा हाइवे पर लूट की घटना से सम्बन्धित मोबाइल बिक्री के तीन हजार रूपये, थाना नारखी से चोरी किया गया आटो बरामद, थाना टूंडला क्षेत्र से चोरी की गयी नीले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गयी है तथा अभियुक्तगण द्वारा बिक्री किए गए चोरी व लूट के मोबाइल अभियुक्त लवकुश पुत्र अमर सिहं निवासी जाजूमई थाना जसराना फिरोजाबाद के घर से 74 मोबाइल पार्टस बरामद किये गये हैं । अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है अभियुक्तगण बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनका एक गिरोह है । जिनके द्वारा आटो में सवारी के बहाने सिंगल सवारी को टारगेट करते हैं और अपना दूसरा आटो भी पीछे रखते हैं । एक सवारी को आटो में बीच में बैठाकर जहां के लिए सवारी बोलती है उसी स्थान को बोलकर की सवारी गाडी में पूरी हो गयी है आओ जल्दी बैठो , चलते हैं । और बीच में जहां सुनसान जगह आती है । आटो में बैठे गिरोह के सदस्य सवारी का सामान जो भी है , छीन लेते हैं । विरोध करने पर मारपीट करते हैं । ज्यादा अपने को खतरे में देखते है तो सवारी को रस्सी में बांधकर सडक के किनारे डालकर भाग जाते हैं । गिरोह द्वारा चोरी के वाहन प्रयोग में लाए जाते हैं तथा मोटरसाईकिल से भी मोबाइल की छिनैती की जाती है । इस गिरोह द्वारा जब कोई व्यक्ति या महिला , बच्चा सडक पर बातचीत करता हुआ खडा होता है या चलता हुआ पाया जाता है तो इनके द्वारा पीछे से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर छिनैती की जाती है । तथा हाइवे पर जो ट्रक चालकर अपनी गाडी लगाकर ढाबा आदि जगह आराम करने लगते हैं वहां पर भी ये उनके मोबाइल व आदि सामान बडी सफाई से चोरी कर ले जाते हैं । लगभग रोजाना ही इनका यही कार्य करने का टारगेट रहता है । इसी तरीके से इनके द्वारा दिनांक 17/7/2021 को टूंडला से एक व्यक्ति को शिकोहाबाद के लिए बैठाया गया । इनके द्वारा रूमाल से नशीला पदार्थ सुंघाने पर सवारी को होश न रहने पर उनका थैला ले लिया गया और सांती की पुलिया के पास पुल पर छोड दिया गया तथा थैला में रखे एक लाख अट्ठारह हजार रूपये चोरी कर लिये गये तथा एक घटना और आसफाबाद से मक्खनपुर के लिए सवारी बनकर बैठे व्यक्ति से गिरोह द्वारा मोबाइल छीन लिया गया था तथा मारपीट कर आटो से गिराकर भाग गये जिससे उसके काफी गंभीर चोटे आयी । दोनो के सम्बन्ध में थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत है तथा घटना से सम्बन्धित माल बरामद करते हुए सफल अनावरण किया गया है । इसी तरीके से करीब एक माह पहले कुबेरपुर आगरा से आटो बुक करके छत्रपति कालोनी थाना नारखी के लिए लाये थे । जिन्हे पुराना बाईपास मीठना रोड पर ड्राईवर के लघुशंका के लिए जाने पर उसका आटो लेकर भाग गये थे । अभियुक्तगण छीने गये मोबाइलो को लवकुश पुत्र अमर सिहं निवासी जाजूमई थाना जसराना फिरोजाबाद को बेच देते थे जिसके मसकन पर दबिश दी गयी तो मौजूद नही मिल सका उसके घर से 74 मोबाइल के पार्टस बरामद हुए । काफी संख्या में मोबाइल चोरी व लूटे गये हैं तथा उनको बिक्री किया गया है । अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि जो भी पैसा चोरी लूट से हिस्से में आता है , उसे हम लोग खाने पीने व ब्रांडेड कपडे पहनने व अपनी मौज मस्ती में उडा देते हैं । क्योंकि पैसा पैदा करने में हमे कोई वक्त नही लगता । एक तरफ से जाते हैं दूसरी तरफ से आते हैं तो कुछ न कुछ हाथ में पड ही जाता है ।
( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )