उत्तर प्रदेश आगरा थाना जगनेर क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सिद्ध बाबा मंदिर में चेन स्नेचर चोरों ने घर छोड़ मंदिरों में बोला धावा कई श्रद्धालुओं पर किया हमला भीड़ ने तीन चोरों को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले। ( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )

(  आगरा थाना जगनेर क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सिद्ध बाबा मंदिर में चेन स्नेचर चोरों ने घर छोड़ मंदिरों में बोला धावा कई श्रद्धालुओं पर किया हमला भीड़ ने तीन चोरों को पकड़ कर किया पुलिस के हवालेे)

 

उत्तर प्रदेश आगरा थाना जगनेर क्षेत्र में  गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर चेन स्नेचरों के आतंक से थाना जगनेर क्षेत्र थर्रा उठा। दिन दहाड़े सरेंधी सिद्ध बाबा मंदिर पर हुई वारदातों से श्रद्धालु भयभीत हो गए। मौके से उन्होंने तीन स्नेचरों को पकड़ लिया और एकत्रित होकर सरेंधी चौकी पर लाकर पुलिस को सौंप दिया। एक साथ एक दिन में इतनी वारदातें होने पर पुलिस भी चकरा गई और लीपापोती करने में लग गई।
गुरु पूर्णिमा होने के कारण सैकड़ों की संख्या में आए श्रद्धालु । सरेंधी चौराहे से धौलपुर की ओर नेशनल हाईवे 123 पर सिद्ध बाबा का प्रसिद्ध मंदिर और गुफा स्थित है।शनिवार को गुरु पूर्णिमा होने के कारण राजस्थान समेत आसपास के क्षेत्र और गांवों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर परिसर में काफी भीड़ भाड़ होने के कारण चेन स्नेचरों ने महिला श्रद्धालुओं को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया। महिलाओं के गले से चेन, कानों से कुंडल, नगदी, मोबाइल, बाइक आदि पर हाथ साफ करने लगे और चंद समय में एक एक करके चौबीस महिलाओं और दो आदमियों को अपना शिकार बना डाला। महिलाओं के कुंडल, गहने शरीर पर से खिंचने लगे तो मंदिर परिसर में लोग विचलित हो गए और भयभीत होकर इधर उधर हाथ पैर मारने लगे। तीन चेन स्नेचरों को श्रद्धालुओ ने मौके से पकड़ लिया और बाकी के मौका पाकर भागने में सफल रहे। पकड़े गए चेन स्नेचरों को श्रद्धालु एकत्रित होकर पास में सरेंधी चौराहे पर स्थित पुलिस चौकी पर ले आए और उन्हें पुलिस के हवाले कर चौकी का घेराव करने लगे। पुलिस ने मामले को देखते हुए सभी पीढितों से जानकारी करके उनके नाम, नंबर लिख लिए और पकड़े गए चेन स्नेचरों से पूछताछ करने में जुट गए।बाइक भी हुई चोरी चोर उचक्कों ने मंदिर परिसर से अनिल कुमार पुत्र सियाराम निवासी नगला कूट सहपऊ धौलपुर की एक बाइक को भी चुरा ले गए। मोबाइल भी हुआ चोरी सोनू पुत्र आनंदीलाल निवासी बरबर सालेनगर, थाना खेरागढ़ का एंड्रॉयड मोबाइल चोरी हो गया।इन महिला श्रद्धालुओ को बनया अपना शिकार । द्रौपा उर्फ़ छोटी पत्नी बीरी सिंह निवासी नौमील थाना मलपुरा, भूरी पत्नी भगवान सिंह निवासी घसकटा, थाना बसई जगनेर, रूबी पत्नी अरविंद निवासी नगला इमली, थाना जगनेर, इंद्रावती पत्नी रामफूल निवासी सरैंधी थाना जगनेर, गुड़िया पत्नी जितेंद्र निवासी नगला सहजू थाना जगनेर, कासन देवी पत्नी वीरेंद्र निवासी नोनी थाना जगनेर, मीना देवी पत्नी अशोक कुमार निवासी नगला इमली थाना जगनेर, मंजू देवी पत्नी सुरेश कुमार निवासी नगला पलटू थाना जगनेर, ओमवती पत्नी राम अवतार निवासी सरैंधी थाना जगनेर, कृष्णा देवी पत्नी नितेश निवासी नोनी थाना जगनेर, कविता देवी पत्नी ओम प्रकाश निवासी डांडा थाना खेरागढ़, चंद्रकला पत्नी गोरेलाल निवासी खुशियापुर थाना खेरागढ़, आशा पत्नी सचिन निवासी कैथौली बंजारा थाना खेरागढ़, मीरा पत्नी मनोज कुमार निवासी झीलरा थाना सहपऊ धौलपुर, सरस्वती पत्नी कल्याण सिंह निवासी दोनारी का मठ थाना सहपऊ धौलपुर, सीमा पत्नी पवन सिंह निवासी पपेड़ा थाना सहपऊ धौलपुर, सरोज पत्नी कंचन सिंह निवासी मालोनी पंवार थाना कौलारी धौलपुर, कृष्णा पत्नी उदय सिंह निवासी बसेड़ी के पास झील, गुड्डी पत्नी रामवीर निवासी सालेपुर थाना सहपऊ धौलपुर, मुन्नी पत्नी प्रेम सिंह निवासी कैथरी थाना सहपऊ धौलपुर, भूरो पत्नी रामवीर निवासी नकटपुरा थाना सदर धौलपुर, कमलेश पत्नी महाराज सिंह निवासी नकटपुरा थाना सदर धौलपुर, मिथिलेश पत्नी भागीरथ निवासी होरीपुरा थाना रूपवास भरतपुर। मौके से पकड़े गए आरोपी पवन पुत्र भूरेलाल निवासी नकटपुरा थाना सदर धौलपुर, नीरज पुत्र भूप सिंह निवासी नगला देविया थाना रूपबास भरतपुर, दीनदयाल पुत्र गजपाल नगला देविया रूपवास भरतपुर को मौके से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ितों ने थाने में दी तहरीर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई पीढ़ित और उनके परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। वर्जन: प्रभारी निरीक्षक जगनेर कुशल पाल सिंह ने बताया कि मामला महिलाओं में लड़ाई झगडे का है, किसी महिला का गहना चोरी नहीं हुआ है। मंदिर से केवल एक बाइक चोरी हुई है।

 

(  योगेश पाठक आगरा की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!