उत्तर प्रदेश लखनऊ गोसाईगंज थाना क्षेत्र गांव में संदिग्ध अवस्था में युवक का खून से लथपथ मिला शव मचा हड़कंप। ( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

( लखनऊ गोसाईगंज थाना क्षेत्र गांव में संदिग्ध अवस्था में युवक का खून से लथपथ मिला शव मचा हड़कंप )
उत्तर प्रदेश लखनऊ गोसाईगंज थाना क्षेत्र सुल्तानपुर के असोहा विधि मिश्रा का पूर्वा मौज निवासी युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव के पेट पर मिले गांव के कई निशान चाकू से वह कर हत्या की आशंका शनिवार घर से निकले मृतक की पहचान अवधेश पाल पुत्र संत रामपाल के रूप में गांव वाले प्रेम प्रसन्न की बात कह रहे हैं वह तो आल मनबोध तिवारी बोले कई पहलुओं पर की जा रही है जांच पड़ताल उसके बाद ही हत्या का कारण पता चल पाएगा ।
( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )