नगला उत्तर फिरोजाबाद थाना नगला क्षेत्र में खेत से लठ्ठा लेकर आ रहे लगभग 10 लोगो को हाईटेंशन 11,000 बोल्टेज लाईन में छुने से तीन की हुई मौत 6लोगो को भेजा गया अस्पताल मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी पुलिस। ( योगेश कुमार)

( फिरोजाबाद में विद्युत पोल में हाईटेंशन लाइन छूने से में तीन युवकों की मौत)
उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद में थाना नगला सिंघी के बास झरना ( नगला बढेया) विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह सेतीन युवकों की मौत छ: लोग गंभीर रूप से घायल।जिन्हें आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है,पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, गांव के लोगों का कहना है कि कुछ लापरवाही है देख लो तो मिलती हैं यही कारण है कि इतना बड़ा हादसा हुआ है थाना नगला सिघीं क्षेत्र के गांव झरना में जब एक्चुअल के लिए 11,000 हज़ार की लाइन हाईटेंशन लाइन छूने से गई है उसके तार नीचे होने की वजह से 11,000 की लाइन के तारों को गांव के ही लोग ऊंचा कर रहे थे तभी ही 11000 की करंट आने से तीन लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हुए हैं उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया जिसमें तीन लोगों को गंभीर हालत होने की वजह से आगरा के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। मरने वाले तीनों युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं मरने वालों का नाम महाराज सिंह पुत्र नाथूराम,केशव पुत्र हरि सिंह, रामब्रज पुत्र कुँवरपाल है।
( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )