उत्तर प्रदेश औरैया सहर में सड़क यातायात सुरक्षा सप्ताह के क्रम में प्रमुख चौराहों पर चला संघन चेकिंग अभियान यातायात नियमों का पालन करने की गयी अपील। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

उत्तर प्रदेश औरैया सहर में चलाया गया तावड़ तोड़ वाहन चेकिंग अभियान- आज दिनांक – 25.07.2021 को सड़क यातायात सुरक्षा सप्ताह के क्रम में P.T.O औरैया श्रीमती रेहाना बानो व यातायात पुलिस टीम प्रभारी औरैया देवेन्द्र कुमार शर्मा मय यातायात टीम ने संयुक्तरुप से शहर औरैया के प्रमुख चौराहों पर संघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें चार पहिया वाहनो में सीटबेल्ट, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना व शराब पीकर वाहन चलाने वालों को चेक कर उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसमें वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर 09, सीटबेल्ट न लगाने पर 18 व शराब पीकर वाहन चलाने में 03 वाहनो के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। तथा लोगो से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )