उत्तर प्रदेश औरैया महिला थाना में नई किरण के तहत पारिवारिक मामलों में 6 जोड़ों का हुआ समझौता परिवार मे दौड़ी खुशी की लहर। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया महिला थाना में नई किरण के तहत 06 जोड़े को गया कराया आपसी सुलह समझौता परिवार मे दौड़ी खुशी की लहर )
उत्तर प्रदेश औरैया पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा गौतम द्वारा जनपद में चलाये जा रहे प्रोजेक्ट नई किरण के तहत आज दिनांक 25.07.2020 को महिला थाना औरैया में पारिवारिक मामलों में सुनवाई हुई। नई किरण में 20 फाइले दायर की गई नई किरण सदस्यों द्वारा समझाने पर 06 जोड़े को आपसी सुलह समझौता कराया गया शेष पक्षों को अग्रिम तिथि दी गई। इस दौरान महिला थानाध्यक्ष औऱैया सुश्री संगम भदौरिया सहित नई किरण के तहत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )