उत्तर प्रदेश औरैया फफूंद थाना क्षेत्र रात अज्ञात चोरों ने चलाया अभियान एक ही गांव में तीन घरों से जेवर व नगदी सहित किया लाखों का माल पार । ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया फफूंद थाना क्षेत्र रात अज्ञात चोरों ने चलाया अभियान एक ही गांव में तीन घरों से जेवर व नगदी सहित किया लाखों का माल पार  )

उत्तर प्रदेशऔरैया के फफूंद थाना क्षेत्र के गांव दखलीपुर में शनिवार रात अज्ञात चोरों ने स्व ब्रह्महेश शुक्ला के घर की दीवार फांदकर उनके घर मे घुस गए घटना के वक्त परिवार के लोग छत पर सोए हुए थे चोरों ने उनके घर के दो कमरों का ताला तोड़कर एक कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमे रखा उनकी पत्नी सरला देवी का लगभग एक लाख रुपये का जेवर और बीस हजार की नकदी व दूसरे कमरे में बड़े बक्से का ताला तोड़कर उसमे रखा उनकी पुत्र बधू रोमा शुक्ला का लगभग डेढ़ लाख का जेवर चोरी कर लिया।चोरों ने दूसरी घटना गांव के ही सईद खां के यहां की चोर उनके घर की छत से जीने के रास्ते उतरकर घर के कमरे का ताला तोड़कर उसमे रखी अलमारी का लॉक तोड़कर उसमे रखा सईद की पत्नी शमशीदा का लगभग दो लाख रुपये का जेवर और घर के दूसरे कमरे का कुंडा काटकर उसमे रखी अलमारी का ताला तोड़कर वहीद की पत्नी नूरजहां का ढाई लाख का जेवर व पन्द्रह हजार रुपये नकद चोरी कर लिए।चोरों ने उसी कमरे में रखे बक्से का भी ताला तोड़ा और उसमे रखा वहीद ख़ाँ की मृतक बहन रुकसाना का भी लगभग एक लाख का जेवर पार कर दिया।घटना के वक्त पूरा परिवार घर की छत पर सो रहा था। वही तीसरी घटना गांव के ही कमल किशोर शुक्ला के यहां हुई जहां घुसे चोरों ने कमरे में रखे ताला बंद बक्से का कुंडा तोड़कर पांच हजार की नकदी ले गए। चोर चौथी घटना को अंजाम देने के लिए जय प्रकाश दोहरे के घर मे जा घुसे जहां वह कमरे का ताला तोड़ पाते इससे पहले ही आहट से जगार होने पर घर वालो ने शोर मचा दिया जिस पर चोर भाग निकले ग्रामीणों ने रात में ही उनकी तलाश की लेकिन पता नही चला। घटना की सूचना पर डायल 112 पुलिस गांव पहुची और जांच की। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने जल्द खुलासे का भरोसा दिया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरियों का खुलासा कर दिया जाएगा।

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!