उत्तर प्रदेश कानपुर थाना नवाबगंज क्षेत्र विजय स्मृति गेस्ट हाउस में विभिन्न संगठन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन इस अवसर पर कमिश्नर श्री असीम अरुण जी पहुंचे किया गया भव्य स्वागत कमिश्नर श्री अरूण जी ने रक्तदान करने वालो को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित। ( हबीबुर्रहमान की खास रिपोर्ट )

( कानपुर थाना नवाबगंज क्षेत्र विजय स्मृति गेस्ट हाउस में विभिन्न संगठन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन )

उत्तर प्रदेश कानपुर नगर थाना नवाबगंज क्षेत्र विजय स्मृति गेस्ट हाउस नवाबगंज में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था ।जिसमे थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान किया गया इसमें शहर के विभिन्न संगठन शामिल हुवे ।सिविल डिफेंस, अमर उजाला,लक्ष्य सेवा समिति ,पुलिस कमिश्नरेट, सभी का सहयोग रहा ये कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ।जिसमे सिविल डिफेंस नवाबगंज प्रखंड के वार्डनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।साथ मे नवाबगंज थाने के स्टाफ ने भी रक्त दान किया और तमाम जनता ने भी किया रक्तदान | इस अवसर पर कमिश्नर श्री असीम अरुण जी ने पहुंच कर रक्तदान करने वालो को प्रशस्ति पत्र भी दिया
और सिविल डिफेंस के मुखिया उप नियंत्रक श्री कश्मीर सिंह,चीफ वार्डेन श्री रोहित मल्होत्रा जी,डिप्टी चीफ वार्डेन श्री एस,के,बाजपेई जी,एवम नवाबगंज प्रखंड के डिविजिनल वार्डन श्री धनंजय सिंह जी,स्टाफ ऑफिसर श्री दद्दन मिश्रा जी भी उपस्थित रहे इन सभी लोगो ने वार्डनों व जनता को प्रोत्साहित किया रक्तदान महादान हमने किया आप भी करें धन्यवाद ।

 ( हबीबुर्रहमान पत्रकार समाचार लाइव 24×7 )

 

 

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!