उत्तर प्रदेश लखनऊ में मानबाधिकार सुरक्षा परिषद् की प्रान्तीय सभा का मानव हित को लेकर किया गया आयोजन | ( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

 

उत्तर प्रदेश लखनऊ में मानबाधिकार सुरक्षा परिषद् की प्रान्तीय सभा का आयोजन किया गया ,जिसका सञ्चालन जी डी निरंकारी जी और संजय मोहन उपाध्याय जी ने किया, सभा में मानव हित को लेकर अनेक विन्दुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया, साथ ही संगठन को किस तरह से विस्तारीकरण और मजबूत करने पर भी चर्चा हुई ,प्रदेश अध्यक्ष जी डी निरंकारी जी तथा मनीष सिंह मुख्य उपाध्यक्ष ने बताया कि की आप सभी असहाय व्यक्ति की भारतीय संविधान को ध्यान में रखते हुए अबष्य मदद करें, आज 21वी सदी में भी भारत में इतना भ्र्ष्टाचार बढ़ गया है कि आम आदमी सही से अपनी आबाज को भी नहीं उठा सकता है, हर जगह घूसखोरी ,मानव अधिकार का हनन हो रहा है ।ऐसे में हमारा संगठन उन असहाय लोगों के साथ सदैव ही निस्वार्थ भाव से कार्य अथबा मदद करने के लिए हमेशा बचन बद्ध रहेगा । साथ ही श्री खरे ने कड़े शब्दों का प्रयोग करते हुए सभी साथियों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार से संगठन का नाम धूलित न होने पाए ,कुछ लोग ऐसे भी संगठन में जुड़ जाते हैं जो रक्षक होकर भक्षक का कार्य करते हैं जिससे संगठन का नाम धूलित होने की आशंका बनी रहती है।इसी साथ जी डी निरंकारी जी ने सबका अभिवादन स्वीकार करते हुए सभा को समापन कर कर दिया    |

( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!