उत्तर प्रदेश कानपुर थाना चकेरी क्षेत्र में दबंगों ने दलित युवक को सिपाही की मद्द से लात घुसों से मार कर किया घायल पिड़ित की रिपोर्ट न लिखने पर उच्च अधिकारियों से लगाई गुहार । ( धर्मेंद्र पांडे की खास रिपोर्ट )

उत्तर प्रदेश कानपुर थाना चकेरी क्षेत्र दबंगों ने सिपाही की मदद से बिजली कारीगर को रंजिशन लात घूसो लाठी-डंडों से बुरी तरह मारपीट कर किया घायल | मारपीट मैं सिपाही के शामिल होने के कारण पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट थाना चकेरी का मामला
पीड़ित दलित युवक सूरज पुत्र राम सुधर मकान नंबर147 केडीए कॉलोनी सनिगवां ने पुलिस उपायुक्त पूर्वी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि क्षेत्र का रहने वाला शिवम मोनू विगत 23 जुलाई की रात लगभग 9:30 बजे मंगला बिहार बियर ठेके के पास रोक कर एक मकान के अंदर ले गए और लात घुसा व डंडों से बुरी तरह मारा-पीटा कार्रवाई करने पर दबंगों के साथ जीतेंद्र नामक सिपाही ने गंभीर मुकदमे में जेल भेज देने की धमकी दिया पीड़ित तत्काल सनिगवा पुलिस चौकी मैं प्रार्थना पत्र दिया परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि उक्त चौकी में जितेंद्र नामक सिपाही कुछ माह पहले तैनात था दबंगों के साथी सिपाही के कारण पुलिस कार्रवाई करने के बजाए समझौता कराने का दबाव बना रही है जनता दल एस के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन ने पुलिस प्रशासन से दबंगों के साथ घटना में शामिल सिपाही जीतेंद्र के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की मांग की है पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज ना होने पर पार्टी के तत्वाधान में पुलिस कमिश्नर से मिलकर ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की जाएगी पीड़ित का मो 7052634546
( धर्मेंद्र पांडे की खास रिपोर्ट )