उत्तर प्रदेश फ़िरोज़ाबाद ब्लाँक में समाजवादी पार्टी के बी. डी.सी सदस्यो की सदस्यता शपथ न दिलाने के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने भाजपा सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन | ( ब्यूरो चीफ वसीम उसमानी की खास रिपोर्ट )

उत्तर प्रदेश फ़िरोज़ाबाद ब्लाँक में समाजवादी पार्टी के बी. डी.सी सदस्यो की सदस्यता शपथ न दिलाने के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने भाजपा सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन , विधान सभा अवेदक शेख जुबैर खान ने लगाया प्रशासन के अधिकारियों पर लगाया आरोप कहा अधिकारी भाजपा सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं वही एस.डी.एम. सदर तथा यूथ जिला अध्यक्ष कमलेश यादव दोंनो के बीच हुई हाथापाई , इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राजू जरार खान , जिला कार्यकारिणी सदस्य शादाब पठान साहब , खालिद नसीर , नौशाद अली सिद्दीकी , हनीफ खाकसार , अलकाब निजाम , हसनैन प्रधान , मोहित शर्मा , सब्बीर रजा , शाजेब हसन सेफू अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे |