उत्तर प्रदेश कानपुर डीसीपी पश्चिमी की स्वाट टीम और थाना कोहना पुलिस को मिली बड़ी सफलता विगत दिनों थाना ग्वालटोली क्षेत्र में मिले शव का थाना कोहना SHO आदेश चंद्र जी द्वारा 24 घंटे के अंदर किया गया खुलासा। दो महिलाओं सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

( कानपुर थाना कोहना पुलिस को मिली बड़ी सफलता कल दिनांक 25707/2021 को थाना ग्वालटोली क्षेत्र में मिले शव का थाना कोहना SHO आदेश चंद्र जी द्वारा 24 घंटे के अंदर किया गया खुलासा। दो महिलाओं सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार)
उत्तर प्रदेश कानपुर दिनांक 25707/2021 को थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता ग्वालटोली क्षेत्र में बीते दो दिन पहले गायब नवीन का शव कोहना थाना क्षेत्र के पुराने मील में मिला था। विगत दिनों हुई हत्या स्वाट टीम प्रभारी विक्रम सिंह व कोहना थाना प्रभारी ने पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया बड़ा खुलासा । प्रेम प्रसंग में प्रेमीका ने प्रेमिका के कहने पर की हत्या थाना कोहना में मुकदमा सम्बंधित थाना ने प्रभारी आदेश चंद्र ने लिया संज्ञान में छानबीन में जुटी पुलिस पुलिस ने अभियुक्त रंजीत उर्फ़ पाले पुत्र हरिहर उम्र -36 निवासी 6/22 पार्वती बांग्ला रोड मुर्दनिया पार्क कानपुर नगर 2- श्री मती गुड़िया पत्नी भोला जैसवार उम्र 42 वर्षीय निवासी 6/22 पार्वती बांग्ला रोड थाना कोहना कानपुर नगर 3- कु0 कान्ती पुत्री भोला उम्र 19 वर्ष निवासी पार्वती बांग्ला रोड को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल । मृतक मोबाइल व 125 रुपये के सिक्के बरामद किए गए ।बताया गया की प्रेमिका के बने रोड़े को प्रेमी रंजीत उर्फ़ पाले ने बहाने से बुलाकर लोहे के तार से गला कस कर की हत्या कर शव को थाना ग्वालटोली क्षेत्र में फेककर हुआ फरार हत्या करने वाले आरोपी संजीत उर्फ पाले को किया गिरफ्तार । बाइट – DCP संजीव त्यागी व ADCP अभिषेक कुमार अग्निहोत्री ।
( हबीबुर्रहमान की खास रिपोर्ट )