उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद गांव असबाई में चल रही भागवत सम्पूर्ण होने पर किया गया विशाल भंडारे का आयोजन। ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबादगांव असबाई में ज्ञान सप्ताह भागवत की पावन मई गंगा बह रही थी श्रवण मास के प्रथम सोमवार को संपूर्ण भंडारा का किया गया आयोजन जिसमें भक्त गणों का भगवान के प्रसाद के लिए उमड़ा जनसैलाब इस भागवत कथा का आयोजन बघेल समाज के द्वारा किया गया जिसमें यज्ञ पति किताब सिंह सह पत्नी विमला देवी परीक्षित इन दोनों लोगों के द्वारा आए हुए संत भगवानों का किया गया आदर सत्कार धन-धन वस्त्र से की गई विदाई
( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )