उत्तर प्रदेश आगरा थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र में छत पर डेढ़ वर्षीय बालक की बाल्टी में गिर जाने से हुई मौत मृतक के पिता ने ससुरालजनो पर लगाया आरोप जांच में जुटी पुलिस । ( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )

 

 

( आगरा थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र में छत पर डेढ़ वर्षीय बालक की बाल्टी में गिर जाने से हुई मौत मृतक के पिता ने ससुरालजनो पर लगाया आरोप )

उत्तर प्रदेश आगरा थाना एत्माद्दौला के टेढ़ी बगिया स्थित नगला किशन लाल के रहने वाले शेर सिंह के घर में छत पर खेलते हुए उनका डेढ़ साल का धेवता पानी से भरी बाल्टी में डूब गया। बच्चे की मम्मी जब उसे ढूंढते हुए पर पहुंची तो वह उसे बाल्टी में देखकर चीख पड़ी और मामा को बुलाया। इसके बाद बच्चे का मामा उसे कई अस्पतालों में लेकर घूमा लेकिन सभी ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद बच्चे का पिता भी घर पहुंच गया और उसने ससुराली जनों पर बच्चे को मारने का आरोप लगाकर पुलिस को मौके पर बुला लिया। जिसके बाद जमकर हंगामा भी हुआ। हालांकि पुलिस ने अभी बच्चे के पिता से तहरीर ले ली है जिसके बाद पुलिस जांच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। दरअसल टेढ़ी बगिया क्षेत्र के नगला किशनलाल में रहने वाले शेर सिंह मजदूरी का काम करते हैं उनकी बेटी कुछ समय के लिए अपने घर पर आई हुई है आज करीब 2:00 बजे उसका 15 महीने का बच्चा शिवम छत पर खेलने के लिए गया इस दौरान छत पर बच्चा साबुन से खेल रहा था जो कि छत पर रखी हुई है एक पानी की बाल्टी में गिर गया इसके बाद बच्चा उस पानी की बाल्टी में से साबुन को निकालने लगा इसी दौरान वह सिर के बल बाल्टी में गिर गया |

( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!