उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद सावन के पहले सोमवार को सांती स्थित श्री शांतेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर उमड़े श्रदालु ने की पूजा अर्चना | ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता के साथ राजेश शर्मा की खास रिपोर्ट )

( फिरोजाबाद सावन के पहले सोमवार को सांती स्थित श्री शांतेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर उमड़े श्रदालु ने की पूजा अर्चना )
उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद शहर से दूर एकांत में सांती रोड स्थित प्राचीन श्री शांतेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सावन के पहले सोमवार को काफी भीड़ एकत्रित हुई, इस दौरान मंदिर में दर्शनाथ आने वाले भक्तों ने विधि विधान से शिव जी की शिवलिंग पर दूध, बेलपत्री, पुष्प आदि अर्पित करते हुए पूजा की तो वहीं कई कांवड़ियों का भी यहां से सफर शुरू हुआ, इस तरह से भक्तिभाव का उत्साह नजर आया। मंदिर पर महंत रमेश गोस्वामी ने बताया कि प्राचीन हजारों साल पुराना मंदिर है यहां मान्यता रही है जो भी भक्त पूर्ण श्रदां भाव से आता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है मंदिर परिसर पर सैकड़ो की संख्या में श्रदालुओं की भीड़ मौजूद रही, जो कि एक एक कर दर्शन करते हुए आगे बढ़ते गए। वहीं मंदिर परिसर पर भोले तेरी जय जयकार, ॐ नमः शिवाय की स्वर लहरियां भी गूंजती रहीं |
( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )