उत्तर प्रदेश आगरा बाह क्षेत्र में सावन माह पहले सोमवार को श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब भक्ति भाव से की गई पुजा अर्चना मागीं लोगो मुरादें चप्पे-चप्पे पर नजर सीसीटीवी कैमरों द्वारा की गई निगरानी । ( अमरीश शाक्य के साथ योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )

( बाह क्षेत्र में सावन माह पहले सोमवार को श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब भक्ति भाव से की गई पुजा अर्चना मागीं लोगो मुरादें )
उत्तर प्रदेश आगरा बाह श्रावण मास के प्रथम सोमवार का विशेष महत्व माना गया है भगवान शिव ने इस मास को अपना प्रिय मास माना है उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ बाबा बटेश्वर नाथ में सावन के प्रथम सोमवार को श्रद्धालुओं का बड़ी तादात में जनसैलाब देखने को मिला लोग बारी-बारी से भगवान शिव के चरणों में बेलपत्र व पुष्प अर्पित कर उन्हें निहार रहे थे, कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट व पुजारियों के द्वारा मंदिर के गर्भगृह को बंद कर दिया गया लोग बाहर से पूजा करते नजर आए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन मंदिर प्रांगण में चप्पे-चप्पे पर नजर आया चैन स्नैचिंग मोबाइल चोरों से सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों द्वारा निगरानी की गई वही पवित्र यमुना नदी में लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई बड़े वाहनों को मंदिर परिसर से पहले ही रोक दिया गया जहां से यात्रियों को पैदल जाने की अनुमति प्रदान की गई सबसे बड़ी बात की कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखकर नाही श्रद्धालुओं में और ना ही पुलिस प्रशासन में सावधानी देखने को मिली लोग बिना मास्क के नजर आए वह किसी भी तरीके की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया।
( पत्रकार अमरीश शाक्या की खास रिपोर्ट )