गोंडा तहसील करनैलगंज छतई पुरवा लेखपाल चंद पैसों की लालच में नौकरी डाली खतरे में बहन को मृत दिखाकर भाई के नाम की जमीन जिला अधिकारी ने लिया संज्ञान में निलम्बित कर की FIR करने के दिए निर्देश। ( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )

 

 

(बहन जीवित महिला को लेखपाल ने दिखा दिया मृतक,किया भाई के नाम डीएम ने सस्पेंड कर एफआईआर दर्ज कराने के दिए आदेश )

गोंडा जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने तहसील करनैलगंज अंतर्गत ग्राम छतई पुरवा मौजा सकरौरा निवासिनी सुनीता देवी पुत्री स्वर्गीय सांवल प्रसाद की शिकायत पर वहां के लेखपाल जितेंद्र प्रसाद को निलंबित कर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश एसडीएम कर्नलगंज को दिए हैं। बताते चलें कि सोमवार को जिलाधिकारी के जनता दर्शन में सुनीता ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि लेखपाल जितेंद्र प्रसाद ने उसे मृतका दिखाकर उसकी खतौनी की जमीन उसके भाइयों के नाम दर्ज कर दी है तथा धमकी दी जा रही है। डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कर शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित लेखपाल को निलंबित कर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।

 

( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!