जौनपुर मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में नहर में बहकर सात वर्षीय बालिका का शव मचा हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस नहीं हुई सिनाख्त । ( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

( जौनपुर मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्रज्ञनहर में बहकर आई सात वर्षीय अज्ञात बालिका की लाश मचा हड़कंप )
जौनपुर मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सोहासा गांव के निकट सोमवार की सुबह शारदा सहायक खंड-39 नहर में बहकर आई सात वर्षीय अज्ञात बालिका की लाश मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने नहर में लाश देखी तो सूचना पूरे गांव में फैल गई। पानी कम होने से लाश किनारे लग गई थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार लाश करीब तीन-चार दिन पुरानी लग रही। आशंका जताई जा रही है कि प्रतापगढ़ जनपद से पानी में बहकर आई है। इस थानाध्यक्ष एसपी सिंह ने बताया कि शव तीन-चार दिन पुराना लगता है, संभावना है कि प्रतापगढ़ जनपद से पानी में बहकर यहां पहुंचा होगा। प्रतापगढ़ जनपद की पुलिस को सूचना दे दी गई है और सभी पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए जांच की जा रही है।थाना मुंगरा बादशाहपुर अंतर्गत स्थित सोहांसा गांव की नहर में एक शव मिलने की घटना के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय की बाईट।
( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )