उत्तर प्रदेश कानपुर विकास दूबे के बिकरू कांड में शहीद सीओ देवेन्द्र मिश्रा की बड़ी बेटी वैष्णवी मिश्रा वैष्णवी को डिप्टी एसपी एव शहीद हुए सिपाही के भाई को कांस्टेबल पद पर मिली जिम्मेदारी | ( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

उत्तर प्रदेश कानपुर बिकरू कांड में विकास दुबे ओर उसके गुर्गों के द्वारा मारे गये शहीद सीओ देवेन्द्र मिश्रा की बड़ी बेटी वैष्णवी मिश्रा ने ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद पुलिस सेवा ज्वाइन कर ली। वैष्णवी को डिप्टी एसपी पद पर तैनाती दी गई है। सीओ के साथ शहीद हुए सिपाही के भाई को कांस्टेबल पद पर मिली जिम्मेदारी दोनों की कानपुर- कमिश्नरेट में हुई पोस्टिंग ट्रेनिंग के लिए कानपुर कमिश्नरेट में तैनात किया गया है।
( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )