उत्तर प्रदेश आगरा थाना पिढौरा क्षेत्र खेत से बरसात का पानी निकालने को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई पर फाबडे से किया हमला, गंभीर रूप से घायल | ( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )

( आगरा पिनाहट थाना पिढौरा क्षेत्र खेत से बरसात का पानी निकालने को लेकर भाई बड़े भाई ने छोटे भाई पर फाबडे से किया हमला, गंभीर रूप से घायल )
उत्तर प्रदेश आगरा पिनाहट थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव रीठई खेत से बरसात का पानी निकालने को लेकर दो भाइयों में झगड़ा जमकर मारपीट | पिढौरा में खेत से पानी निकालने के विवाद में सगे भाई बड़े भाई ने छोटे भाई पर फाबडे से किया हमला, गंभीर रूप से घायल | झगड़े और मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र पिनाहट कराया भर्ती |
( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )