उत्तर प्रदेश बाराबंकी हुए सड़क हादसे में ट्रामा सेंटर पहुंच कर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन और जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने घायलों का लिया हालचाल मुफ्त इलाज करने के दिए निर्देश।

 ( बाराबंकी हादसा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन और जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने ट्रामा सेंटर पहुंच कर घायलों का हालचाल लिया दिए निर्देश )

उत्तर प्रदेश बाराबंकी हादसा पीएम मोदी ने सीएम योगी से फोन पर की बात, घायलों का होगा फ्री में इलाज इस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति सहानभूति जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से घायलों को समुचित इलाज के लिए फोन पर बात की है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन और जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने ट्रामा सेंटर पहुंच कर घायलों का हालचाल लिया। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने केजीएमयू कुलपति डॉ. बिपिन पुरी को भर्ती मरीजों का मुफ्त इलाज करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बाराबंकी में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए घायलों का समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं। ट्रामा सेंटर में भर्ती सभी घायलों का इलाज मुफ्त किया जाएगा। इसके साथ ही हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। वहीं, घायलों को इलाज के साथ ही 50 हजार रुपये की मदद मिलेगी। ट्रामा सेंटर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन और जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने घायलों और उनके तीमारदारों से बात की। केजीएमयू कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने बताया कि घायल मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम लगाई गई है। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। ट्रामा सेंटर के सीएमएस व प्रवक्ता संदीप तिवारी के मुताबिक बाराबंकी में हुए हादसे में घायल हुए लोगों को लखनऊ रेफर किए जाने की जानकारी मिली थी। जिसके साथ ही ट्रामा सेंटर में मरीजों को तत्काल इलाज मुहैया कराने की तैयारी शुरू कर दी गई थी। उनके मुताबिक सुबह पांच बजे करीब घायल अस्पताल पहुंचे थे। कई लोग बुरी तरह से घायल थे। जिन्हें तुरंत ही कैजुल्टी वार्ड में शिफ्ट कराते हुए इलाज शुरू किया गया था। प्रवक्ता के मुताबिक एक मरीज की रीढ़ की हड्डी के पास चोट लगी है। वहीं, एक मरीज के कमर के नीचे गहरी चोट है। इसके अलावा बाकी मरीजों की हालत में पहले से सुधार हुआ है।  ( सड़क हादसे में हुए घायल ) ट्रामा प्रवक्ता संदीप तिवारी के मुताबिक ट्रामा में भोला (60), इंदु साहनी (36), सुरेश पंडित (35), मिथिलेश (40), संतोष कुमार (20), शंभू (33), जोगिंदर (45), सुंदर (40) और सोनू शाही (25) का इलाज चल रहा है।

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!