उत्तर प्रदेश प्रयागराज सोरांव थाना शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर चांदपुर सरांय क्षेत्र घर में सो रहे पति-पत्नी की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से बेरहमी से की हत्या दुधमुंहे बच्चे को छोड़ा मौक़े पर पहुंचे आला अधिकारी छानबीन में जुटी पुलिस । ( सुनील मिश्रा कुमार की खास रिपोर्ट )

 

( प्रयागराज सोरांव थाना शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर चांदपुर सरांय क्षेत्र घर में सो रहे पति-पत्नी की धारदार हथियार से वार कर बेरहमी से हत्या )

उत्तर प्रदेश प्रयागराज सोरांव थाना क्षेत्र संगम नगरी प्रयागराज में घर में सो रहे पति-पत्नी की धारदार हथियार से वार कर बेरहमी से हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अज्ञात बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई इस वारदात में दंपत्ति के 10 महीने के दुधमुंहे बच्चे को छोड़ दिया गया. दोहरे हत्याकांड की इस सनसनीखेज वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया है, फिलहाल यह साफ नहीं हो सका हैयह घटना शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर सोरांव थाना क्षेत्र के चांदपुर सरांय इलाके की है. यहां जनसेवा केंद्र चलाने वाला 32 साल का देव नारायण पटेल पत्नी रंजना और दस महीने के बेटे दिव्यांशु के साथ रहता था. रात को पूरा परिवार बरामदे में सोया हुआ था | रिश्तेदारों और गांव के लोगों को इस घटना की जानकारी सुबह हुई. घर की आलमारी और बक्से का ताला टूटा हुआ है और उसमे रखे सामान बिखरे पड़े हुए थे. आशंका जताई जा रही है कि डबल मर्डर की इस सनसनीखेज वारदात को लूट का विरोध करने पर अंजाम दिया गया. सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के कई आला अफसर फिंगर प्रिंट-फारेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे. हालांकि अभी तक कातिलों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है.देव नारायण के परिवार के बाकी लोग गांव के ही दूसरे मकान में रहते हैं मौत के घाट उतारा गया देव नारायण पहले अपने बड़े भाई की राइस मिल के संचालन में हाथ बंटाता था, लेकिन कुछ दिन पहले ही उसने जनसेवा केंद्र खोल लिया था. देव नारायण के परिवार के बाकी लोग गांव के ही दूसरे मकान में रहते हैं. प्रयागराज के गंगापार इलाके में पिछले पांच सालों में इस तरह की तमाम घटनाएं हो चुकी हैं. ज़्यादातर मामलों में पुलिस के हाथ खाली भी हैं. अफसरों का कहना है कि इस मामले में जल्द ही कातिलों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी |

( सुनील मिश्रा कुमार की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!