उत्तर प्रदेश औरैया श्री राम सहाय एंटरप्राइजेज द्वारा पत्रकारों कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर किया गया सम्मानित | ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट  )

 

( औरैया जिले के सभी पत्रकार बंधुओं को श्री राम सहाय एंटरप्राइजेज द्वारा पत्रकारों कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर किया गया सम्मानित )

उत्तर प्रदेश औरैया जिले की सरजमीं पर एक वार फिर साबित कर अपना लोहा मनवानें वाले हमारे भारत का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार बंधुओं का प्रसस्त्र पत्र देकर आज औरैया स्थित सिद्ध श्री रंगमहल मैरिज होम में सम्मानित किया गया। आज 28/7/2021 दिन बुधवार समय 12 बजे दिन में स्थान सिध्द श्री रंगमहल मैरिज होम में आँल इण्डिया पत्रकार एकता सहायता ट्रस्ट के मंडल अध्यक्ष सोमपाल गौतम, मीडिया अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस में एस आर एस के डायरेक्टर रामहाय जी, एस आर एस के मैनेजर राज चौहान, एस आर एस कमलेश राजपूत, आँल इण्डिया पत्रकार एकता सहायता ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद कुमार गौरव व राष्ट्रीय महासचिव समता विन्द का औरैया जिले में आगमन पर सभी पत्रकार साथियों ने खास बैठक और चौथे स्तम्भ को मजबूत बनाने का कार्य किया गया। तथा औरैया जिले के सभी पत्रकार बंधुगण पधारे और कार्यक्रम का हिस्सा बनकर आयोजन सफल बनाने में अहम योगदान दिया। एस आर एस के डायरेक्टर राम सहाय और राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद कुमार गौरव ने कहा कि अत्यंत चिंता और दुख की बात है। कि आजादी से लेकर और आज तक हम पत्रकार साथी निशुल्क समाज सेवा का कार्य करते आ रहे हैं। लेकिन कैई सरकारें आई और चली गई लेकिन पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था और उनकी दयनीय स्थिति को किसी भी सरकार ने नहीं देखा। सभी सरकारों ने हर वार नजर अंदाज किया है। तथा उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 आने वाले हैं तथा सभी पार्टियों ने अपने सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी ने अपने चुनावी दावे बहुत बढ़ा चढ़ा कर पेश किए हैं।लेकिन किसी भी पार्टी ने पत्रकारों के हितों और उनकी सुरक्षा व्यवस्था वारे में नही कहा और न ही कहीं भी लिखा हैं। जैसे विधायक सांसद कार्यपालिका न्यायपालिका और विधायकों को सारी सुभिधाएं मिलती हैं। ठीक उसी तरह देश के चतुर्थ स्तंभ मीडिया के पत्रकार कर्मियों को इसी प्रकार की सारी सुख सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए। हमारे समस्त पत्रकार साथियों से निवेदन है। कि जो पार्टी आपके हक और अधिकार को अपने प्रेस नोट में जारी ना करें। उस पार्टी को आप हाईलाइट न करके कवरेज का हिस्सा नहीं बनें।विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश 2022 में पार्टी चुनाव और प्रचार हम पत्रकार बंधुओं की उनको हाईलेट करते और उनकी वारी आती तो वो पत्रकारों के हित की बात करने से भी कतराते नजर आते हैं ऐसे हैं हमारे देश के सांसद, विधायक, मंत्री या कोई अदर नेतागढ़ हों। इसी लिए अब बक्त आ गया है कि हम सभी पत्रकार बंधु शासन प्रशासन से अपना हक और अधिकार व सुरक्षा की बात कही।

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट  )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!