सहारनपुर थाना सरसावा थाना प्रभारी व टीम पुलिस को मिली बड़ी सफलता जंगल में रात चेकिंग के दौरान हरियाणा से कार द्वारा लाई जा रही 40 पेटीअवैध देशी शराब किया गया बरामद आरोपी पुलिस पर फायर करते हुए हुए फरार। ( कमल कश्यप की खास रिपोर्ट )

( थाना सरसावा पुलिस जंगल में रात चेकिंग के दौरान कार से हरियाणा से लाई जा रही 40 पेटी अवैध देशी शराब बरामद,पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए सभी शराब माफिया फरार )
सहारनपुर थाना सरसावा ग्राम नसीरपुरा के जंगल में कल देर शाम एक चैकिंग के दौरान थाना सरसावा पुलिस का कुछ शराब माफियाओं से हुआ आमना-सामना।इस मुठभेड के चलते उक्त शराब माफियाओं का जब पुलिस के आगे कुछ बस नहीं चला तो वह अवैध देशी शराब की पेटियो से भरी अपनी स्विफ्ट डिजायर कार छोड़ पुलिस पार्टी पर फायर झोंकते हुए अन्धेरे का लाभ उठाकर हुए फरार। पुलिस ने हरियाणा मार्का अवैध शराब से भरी कार को अपने कब्जे में लेकर उक्त शराब माफियाओं के विरूद्ध अपनी कार्रवाई तेज कर दी।आपको बता दें,कि थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह अपनी पुलिस टीम उप-निरीक्षक जीतेन्द्र राणा,बालेन्द्र सिंह,कांस्टेबल रोहित मान,सूरज पाल, कपिल कुमार तथा कपिल के साथ कल देर शाम लगभग 7,30 बजे यहां ग्राम नसीरपुरा के जंगल में वाहन चैकिंग पर थे,कि अचानक सामने से आ रही स्विफ्ट कार सवारों ने जैसे ही पुलिस टीम को वाहन चैकिंग करते देखा तो,उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए अपनी कार जंगलों की ओर दौड़ा दी, लेकिन पुलिस टीम ने भी अपनी हिम्मत नहीं हारी तथा कुछ ही दूरी पर ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए इस कार की चारों और से घेराबंदी कर जैसे ही कार सवार शराब माफियाओं को पकड़ना चाह तो,इन्होंने एक बार फिर पुलिस पार्टी पर फायर किया तथा अन्धेरे का लाभ उठाते हुए शराब से भरी अपनी स्विफ्ट कार जिसका नम्बर एचआर-0-2 ए,एक्स,9182 मोके पर ही छोड़ फरार हो गये। पुलिस ने कार की जब तलाशी ली तो कार के अन्दर का नजारा देख, पुलिस टीम के भी होश फाख्ता हो गये,पुलिस टीम ने उक्त कार से 40 पेटी देशी माल्टा हरियाणा मार्का बरामद की।थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया,कि उक्त शराब तस्कर रूपेश निवासी फंदपुरी,सुमित कुमार पुत्र कुलदीप सिंह निवासी यमुनानगर हरियाणा, रोहित कुमार पुत्र यशपाल निवासी यमुनानगर-हरियाणा सहित 7 शराब माफियाओं के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।