शाहजहाँपुर के ब्लॉक खुदागंज के तमाम जनसेवा केंद्र के संचालकों ने संचालकों को प्राथमिकता दिए जाने की मांग को लेकर खण्ड विकास अधिकारी को सौपा ज्ञापन । ( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

 

( शाहजहाँपुर के ब्लॉक खुदागंज के जनसेवा केंद्र के संचालकों ने  संचालकों को प्राथमिकता दिये जाने की मांग को लेकर विकास खंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापनम )

शहजहांपुर के ब्लाक खुदागंज  मे जनसेवा केंद्र संचालकों को प्राथमिकता दिए जाने की मांग खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया। जिसकी माँग मुख्यमंत्री से  अपील की गई  है । जन सेवा केंद्र संचालकों का कहना है कि वह पहले से तमाम ऑनलाइन कार्यों को करते आ रहे हैं और हर योजना के बारे में जानकारी रखते हैं । जिला शाहजहाँपुर के ब्लॉक खुदागंज के तमाम जनसेवा केंद्र के संचालकों ने सामूहिक रुप से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा है कि जनसेवा केंद्र संचालक पहले से ही सरकार की तमाम योजनाएं जैसे , कोविड -19 की रोकथाम के लिए चल रहे टीकाकरण पंजीकरण , आयुष्मान कार्ड , आर्थिक जनगणना , पीएमजी दिशा , किसान सम्मान निधि , जीवन प्रमाण पत्र , बैंकिंग सेवाएं व अन्य तमाम सरकारी योजनाओं को गांव – गांव में घर – घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं । इनकी मेहनत को देखते हुए पंचायतों में संबंधित जनसेवा केंद्र के संचालकों को प्राथमिकता दी जाए । इस दौरान शोएब खान ,अंकित सिंह,अभिषेक सक्सेना , अरुण कुमार , जितेंद्र कुमार, मोo तौसीफ, कुलदीप बाथम, राम नरेश, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे ।

 

( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!