गाजियाबाद थाना लोनी बॉर्डर एवं SOG टीम एसपी देहात द्वारा चेेेकिंग केेेे दौरान भाग रहे बदमाशों सेे पुलिस की हुई मुुठभेड़ मेेेें एक आरोपी हुआ घायल किया गया गिरफ्तार दुसरा अंधेरे का फायेदा उठाकर हुुुआ फरार । ( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

(गाजियाबाद थाना लोनी बॉर्डर एवं SOG टीम एसपी देहात द्वारा चेेेकिंग केेेे दौरान भाग रहे बदमाशों सेे पुलिस की हुई मुुठभेड़ मेेेें एक आरोपी हुआ घायल किया गया गिरफ्तार दुसरा अंधेरे का फायेदा उठाकर हुुुआ फरार )

गाजियाबाद थाना लोनी बॉर्डर एवं SOG टीम एसपी देहात द्वारा चेेेकिंग केेेे दौरान भाग बदमाशों सेे पुलिस की हुई मुुठभेड़ मेेेें एक आरोपी हुआ घायल किया गया गिरफ्तार दुसरा अंधेरे का फायेदा उठाकर हुुुआ फरार ।    उर्फ नसरुद्दीन द्वारा दिनांक 19/07/2021 को चीनी के व्यापारी भोला एंड संस गुलाब वाटिका दिल्ली सहारनपुर रोड से अपने चार साथियों के साथ दिनदहाड़े हथियारों के बल पर कैश लूट को अंजाम दिया था, इसके अतिरिक्त गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा सहारनपुर, दिल्ली, गाजियाबाद आदि में जगहों में अपराध कारित करना कबूल किया है। गिरफ्तार अभियुक्त नसरू उर्फ नसरुद्दीन के विरुद्ध करीब आधा दर्जन से अधिक अभियोग चोरी, लूट आदि संगीन धाराओं में दर्ज हैं तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:

-नसरू उर्फ नसरुद्दीन पुत्र अलीमुद्दीन निवासी सीलमपुर दिल्ली

बरामदगी का विवरण:-
1. 01 तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।
2. 01 बिना नम्बर स्पलैण्डर मोटर साइकिल। चोरी की
3. 16 हजार रुपए लूट के संबंधित मु.अ.सं.592/2021 धारा 392/504/506 IPC

 

(  संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!