उत्तर प्रदेश औरैया अटसू विकासखंड अजीतमल छेत्र आवास के बिना तरह रही जनता लाख प्रयास करने के बाद भी नहीं मिला आवास ।

( अटसू विकासखंड अजीतमल छेत्र आवास के बिना तरह रही जनता लाख प्रयास करने के बाद भी नहीं मिला आवास )
उत्तर प्रदेश औरैया अटसू विकासखंड अजीतमल छेत्र की नगर पंचायत अटसू के कस्बा नवीननगर में आवास को तरस रहा है।बारिश में जीवन जीने को मजबूर है। सुशील कुमार कुशवाहा पुत्र छोटेलाल कुशवाहा नवीन नगर अटसू में रहता है। जोकि गरीब परिवार है । सब्जी बेचकर अपने परिबार जीवन यापन करता है। सुशील ने बताया है कई बार नगर पंचायत कार्यालय मे प्रार्थना पत्र दिया लेकिन आवास की सुविधा मुझे नही दी गयी! एस डी एम से पीड़ित ने आवास दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )