उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद नगर निगम क्षेत्र चंदवार गेट पुल के पास जलभराव से नगर निगम की लापरवाही बडी लापरवाही निकालने का प्रयास करने पर आधे से भी ज्यादा डूबा ट्रैक्टर, बाल बाल गिरने से बचा चालक | ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( फिरोजाबाद नगर निगम क्षेत्र चंदवार गेट पुल के पास जलभराव से नगर निगम की बडी लापरवाही निकालने का प्रयास करने पर आधे से भी ज्यादा डूबा ट्रैक्टर, बाल बाल गिरने से बचा चालक )
उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद से नगर निगम क्षेत्र चंदवार गेट पुल के पास बरसात के हालात यह रहे कि चंद घंटों में ही इतना जलभराव हो गया है कि निकलने वाले लोगों के लिये काफी खतरनाक स्थिति है, क्योंकि घुटनों से ऊपर तक पानी भर गया है ऐसे में कई एक पुल के ऊपर से निकलने की कोशिश करते हैं जिनके लिये काफी दुःखदायी है कहीं कोई घटना न हो जाये। क्षेत्रीय नागरिक लालता प्रसाद ने बताया कि थोडा सा पानी बरसे तभी जलभराव हो जाता है फिर पुल के ऊपर रेलवे लाइप से आदमी निकलना शुरू हो जाता है तो खतरा तो है ही। बताया कि मोटरसाइकिल तक डूब जाती है ट्रैक्टर भी फंसा है। वहीं धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि थोडा भी पानी बरसे तो यहां जलभराव की स्थिति हो जाती है नगर निगम को इस ओर ध्यान देना चाहिये |
( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )