उत्तर प्रदेश औरैया थाना दिबियापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता विगत दिनों महिला का बैग लूट का खुलासा चेकिंग के दौरान बैग व रुपये के साथ तमंचा व करतूस बरामद कर दो अभियुक्तों को किया गिरफतार। (पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

 

 ( औरैया थाना दिबियापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता विगत दिनों महिला का बैग लूट का खुलासा चेकिंग के दौरान बैग व रुपये के साथ तमंचा व करतूस बरामद कर दो अभियुक्तों को किया गिरफतार )

उत्तर प्रदेश पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती अपर्णा गौतम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम थाना दिबियापुर पुलिस ने क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुरेन्द्र नाथ यादव के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना दिबियापुर श्री आलोक कुमार दुबे के नेतृत्व में उ0नि0 नीरज त्रिपाठी मय हमराहीगण द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 27.07.2021 को मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात युवकों द्वारा NTPC वैसुन्धरा चौराहा के पास से महिला के साथ बैग लूटने की घटना को अन्जाम दिया गया था जिसमें पंजीकृत मु0अ0सं0 401/21 धारा 392/411 IPC बनाम अज्ञात की घटना का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. इमरान खान पुत्र अनवार खान निवासी बीर अब्दुल हमीद नगर थाना दिबियापुर जनपद औरैया 2. सन्नू उर्फ अभिनय यादव पुत्र अनिल यादव निवासी कंचन पुर्वा थाना फफूंद हाल पता जमुहा समिति के पास फफूंद रोड थाना फफूंद जनपद औरैया को NTPC मौजमपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त इमरान के पास से 01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना दिबियापुर में मु0अ0सं0 402/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण-
1. इमरान खान पुत्र अनवार खान निवासी बीर अब्दुल हमीद नगर थाना दिबियापुर जनपद औरैया
2. सन्नू उर्फ अभिनय यादव पुत्र अनिल यादव निवासी कंचन पुर्वा थाना फफूंद हाल पता जमुहा समिति के पास फफूंद रोड थाना फफूंद जनपद औरैया
अभि0गणों के कब्जे से बरामदगी-
1. एक अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर
2. एक अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर
3. एक बड़ा पर्स,तनी,1200 रूपये
4. एक आधार कार्ड, एक पासबुक,बैक खाता, एक प्रार्थना पत्र
5. एक छोटा पर्स लेडीज व मोहर
6. एक गल्ला वितरण रसीद
7. 1300 रू0 नगद बरामद
गिरफ्तार करने वाली टीम- थाना दिबियापुर
उ0नि0 नीरज त्रिपाठी मय हमराही थाना दिबियापुर पुलिस टीम –

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!