उत्तर प्रदेश औरैया भाग्यनगर में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से गरीब परिवार का घर हुआ धराशाही बाल बाल बचा परिवार पीड़ित परिवार ने प्रशासन से लगाई गुहार । ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

 

 

  ( भाग्यनगर तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश गरीब परिवार का घर हुआ धराशाही बाल बाल बचा परिवार )

उत्तर प्रदेश औरैया के विकास खण्ड भाग्यनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरपुर के मजरा पुर्वा झावर में लगातार हो रही बारिश ने आम जनमानस का जीना दुश्वार कर दिया है। जहां एक ओर काम के अभाव में खाने के लाले पड़े हैं वहीं दूसरी ओर गरीबों के घर भी गिर रहे हैं। मामला औरैया जिले के विकास खण्ड भाग्यनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरपुर के मजरा पुर्वा झावर में विनोद कुमार s/o स्व० रामस्वरूप व जगदीश नारायण s/o सुमित नारायण तिवारी का आज घर गिर कर ध्वस्त हो गया। जहां ग्राम प्रधान टिल्लू यादव ने मौका पर आकर देखा और कहा कि हम पूरा प्रयास करके आप लोगों को आवास दिलाने का काम करेगें। तथा विनोद कुमार का मकान गिर जानें से छोटे छोटे बच्चों को जान माल का खतरा देखते हुए इनके बड़े भाई महेश चंद्र जी ने अपना मकान में रहने को कह दिया हैं। जिस से छोटे छोटे बच्चों व छोटे भाई के परिवार को बचाया जा सके। और विनोद कुमार अपना भरण पोषण महनत व मजदूरी करके परिवार को पालता है। वहीं दूसरी ओर जगदीश नारायण तिवारी का मकान सटा हुआ है जो आज धड़ाम की आवाज के साथ मैं टीन समेत ध्वस्त हो गया। गनीमत यह रही की कोइ जन हानि नहीं हुई। नहीं तो जगदीश नारायण तिवारी के कुछ जानवर (भैंसे बन्दी हुई थी) जो दव सकते थे। अब देखते हैं। इन दोनों असहाय लोगों की मदत हो पाती हैं य फिर ये औरों की तरह अपना बचा कुचा जीवन यापन ऐसे ही करेंगें। या इनकी आवाज को सुन पाएगा शासन प्रशासन। और इन्हे दिलायेगा इस मजबूरी से निजात।

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!