उत्तर प्रदेश आगरा थाना बाह पिनाहट क्षेत्र गंगा किनारे जंगल में तीन वर्षीय बच्चे बली के मामले पी एम रिपोर्ट में हुआ खुलासा फेफड़े खराब होने से हुई मौत। ( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )

उत्तर प्रदेश आगरा,बाह थाना पिनाहट क्षेत्र के जोधपुरा के पास  1 सप्ताह पूर्व गड्ढे में मिले 3 वर्षीय बच्चे की मौत का पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा बीमारी से हुई मौत | अज्ञात लोगों द्वारा बीहड़ किनारे गड्ढा खोदकर बच्चे को किया गया था दफन ग्रामीणों ने शक में बच्चे की बलि की जताई थी आशंका, पुलिस ने गड्ढे से शव बरामद कर भेजा था पोस्टमार्टम के लिए मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने बारीकी से शुरू की थी छानबीन, नहीं मिले थे ठोस सबूत पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बच्चे के फेफड़े खराब होना मौत का कारण बताया |

( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )

 

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!