उत्तर प्रदेश उन्नाव फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र अवैध चल रहे मेडिकल स्टोर पर पड़ा छापा लगभग 72 हजार रुपए की दवा बरामद कर जांच हेतु भेजे सैंपल । (सुनील यादव की खास रिपोर्ट उन्नाव )

( उन्नाव फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र अवैध चल रहे मेडिकल स्टोर पर पड़ा छापा लगभग 72 हजार रुपए की दवा बरामद कर तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार )
उत्तर प्रदेश उन्नाव जिलाधिकारी उन्नाव रवीन्द्र कुमार जी के निर्देशन में औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी द्वारा फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सदर बाजार स्थित एक अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर मौके से लगभग 72 हजार रुपये की औषधि सामग्री जब्त की गई तथा साथ ही तीन संदिग्ध औषधियों के नमूने भी लिए गए जिन्हें जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजा जा रहा है। औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोष ने बताया की मुखबिर द्वारा शिकायत मिली थी कि थाना क्षेत्र के सदर बाजार में अवैध रूप से एक मेडिकल स्टोर संचालित हो रहा है ,जिसके बाद विभाग के बाबू ध्रुव शुक्ला और क्षेत्रीय पुलिस बल के साथ मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया छापेमारी के दौरान संचालक विनीत पुत्र राम शंकर निवासी ग्राम व पोस्ट लवनी थाना फतेहपुर चौरासी जिला उन्नाव से मेडिकल स्टोर के लाइसेंस सहित अन्य जरूरी कागजों की मांग की गई जिस पर संचालक ने अवैध रूप से मेडिकल स्टोर संचालित करने की बात कही। जिसके बाद औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी ने मौजूद लगभग 72 हजार की औषधि सामग्री जब्त कर विभागीय कार्यवाही शुरू की।औषधि निरीक्षक ने बताया के उक्त के विरूद्ध सक्षम न्यायालय में परिवाद भी दर्ज कराया जायेगा। इस दौरान औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी, विभाग के बाबू ध्रुव शुक्ला क्षेत्रीय उपनिरीक्षक विमल कांत गोयल मौजूद रहे।