उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद सुभाष तिराहा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन स्कूल संचालकों के बच्चों ने स्कूल खोलने के लिए निकाला मौन जुलूस सरकार से लगाई गुहार । (  वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता के साथ राजेश शर्मा की खास रिपोर्ट )

 ( फिरोजाबाद सुभाष तिराहा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन स्कूल संचालकों के बच्चों ने स्कूल खोलने के लिए निकाला मौन जुलूस सरकार से लगाई गुहार )

उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने निकाला सुभाष तिराहा से स्कूल खोलो शांति पैदल प्रदर्शन मौन जुलूस निकाला सरकार से ऑफलाइन भी स्कूल शुरू किए जाने की शांतिप्रिय मांग छोटे छोटे बच्चे भी नारे लिखीं तख्तियां लेकर आगे बढ़े | किड्स कॉर्नर स्कूल प्रबंधक डॉ मयंक भटनागर, आईवी स्कूल प्रिंसीपल नंदिनी यादव, एसडी मैमोरियल से सौरभ लहरी संग कई स्कूल संचालक रहे साथ बताया जुलूस के बाद दिया जाएगा संबंधित विभाग में ज्ञापन |

(  वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!