उत्तर प्रदेश हरदोई कोतवाली टडियावा क्षेत्र कुत्तों ने किया राष्ट्रीय पक्षी मोर पर हमला पछी हुआ घायल वन विभाग टीम पहुंचने पर इलाज के ले जाते समय हुआ फरार। (अमित मिश्रा की खास रिपोर्ट)

( हरदोई कोतवाली टडियावा क्षेत्र कुत्तों ने किया राष्ट्रीय पक्षी मोर पर हमला पछी हुआ घायल वन विभाग टीम पहुंचने पर इलाज के ले जाते समय हुआ फरार )
उत्तर प्रदेश हरदोई कोतवाली टडियावा क्षेत्र के ग्राम बहोरावा में शुक्रवार की रात 9:00 बजे अचानक गांव के बाहर कुत्तों ने मोर पर हमला कर दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया ।वह अपनी जान बचाकर पास में बने तालाब में चला गया इसकी जानकारी वहां मौके पर मौजूद अमित पाण्डेय,गोलू, दीपक, संजय, देवांशू को उसकी चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी तो वहां जाकर देखा मोर घायल अवस्था में तालाब के अंदर पड़ा हुआ है तो उन लोगों ने मोर को गहरे तालाब से निकाल कर उसे बचाया और अपने दरवाजे रख लिया उसके बाद अजय पांडेय के द्वारा 112 को सूचना दी गई मौके पर पहुंची 112 ने कोतवाली टड़ियावां व वन विभाग अधिकारियों को सूचना दी उसके 30 मिनट बाद कोतवाली टड़ियावां से हेल्का नंबर 4 के दो कांस्टेबल मौके पर पहुंचे पर अभी तक वन विभाग टीम नहीं पहुंची थी उसके बाद लगभग 3 घंटे बाद रेंजर रत्नेश श्रीवास्तव, वैभव त्रिपाठी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रेंजर रत्नेश श्रीवास्तव ने घायल मोर को उठाकर गाड़ी में रखने का प्रयास किया पर वह घायल अवस्था में झाड़ियों में भाग गया। 30 मिनट तक उसे ढूंढने का प्रयास किया गया पर उसे पकड़ने में नाकाम रहे। रेंजर्स रत्नेश श्रीवास्तव ने कहा अगर सुबह कहीं भी दिखता है तो मुझे सूचना दें हम उसे इलाज के लिए ले जाएंगे।
(अमित मिश्रा की खास रिपोर्ट)