उत्तर प्रदेश एटा थाना जैथरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता चेकिंग के दौरान पुलिस ने 310 ग्राम अवैध गांजा व तराजू बांट बरामद कर एक अभियुक्तत को किया गया गिरफतार। (कायम सिंह की खास रिपोर्ट )

( एटा थाना जैथरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता चेकिंग के दौरान पुलिस ने 310 ग्राम अवैध गांजा व तराजू बांट बरामद कर एक अभियुक्तत को किया गया गिरफतार )
उत्तर प्रदेश एटा थाना जैथरा पुलिस को मिली सफलता घटनाक्रमानुसार दिनांक 29.07.2021 को मुखबिर की सूचना पर थाना जैथरा पुलिस द्वारा उ0नि0 योगेन्द्र सिंह मय हमराही के रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताये गये अभियुक्त उमेशचन्द्र पाण्डेय पुत्र स्व0 रमेशचन्द्र पाण्डेय निवासी मोहल्ला शास्त्रीनगर थाना जैथरा जिला एटा को मय माल स्टील का डिब्बा जिसमें कुछ गांजा पुडियों में तथा अवैध गांजा 310 ग्राम गांजा खुला हुआ स्टील के डिब्बे में भरा हुआ था तथा एक तराजू (जो अवैध गांजा को तौलने के लिये) व 50 ग्राम बांट बरामद हुआ तथा अभियुक्त को 20.15 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुध्द आवश्यक कार्यवाही करते हुये थाना जैथरा पर मु0अ0सं0 335/2021 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर थानस्तर से आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिऱफ्तार अभियुक्त का नामपता
1. उमेशचन्द्र पाण्डेय पुत्र स्व0 रमेशचन्द्र पाण्डेय निवासी मोहल्ला शास्त्रीनगर थाना जैथरा जिला एटा
बरामदगी
1. अवैध गांजा – 310 ग्राम
2. स्टील का डिब्बा
3. तराजू व बांट ( गांजा को तौलने के लिये)
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 योगेन्द्र कुमार
2. आरक्षी सौरभ तोमर
3. हे.का. गजेन्द्र सिंह
4. आरक्षी कृष्ण गोपाल
5. आरक्षी सतेन्द्र कुमार (चालक)
(कायम सिंह की खास रिपोर्ट )